देवासनाका पर ब्रिज निर्माण और सर्विस रोड खराब, रेंग-रेंगकर निकलती हैं गाड़‍ियां

इंदौर। निरंजनपुर, देवासनाका से मांगलिया तक रोजाना लगने वाले जाम के कारण हजारों वाहन चालक त्रस्त हो रहे हैं। शाम के समय जाम की स्थिति और भी भयावह हो जाती है। वाहन चालकों को डेढ़ से दो घंटे रोजाना रेंगना पड़ता है। इस मार्ग पर इंदौर से देवास और देवास से इंदौर आने वाले वाहनों का भी जबरदस्त दबाव रहता है।

वहीं, पंचवटी, सिंगापुर टाउनशिप के समीप 50 से ज्यादा कॉलोनियों के रहवासी आवागमन करते हैं। उधर, शाम के समय ऑफिस की छुट्टी के बाद इस मार्ग पर यातायात और भी ज्यादा बढ़ जाता है। देवासनाका चौराहा पर ट्रैफिक के अधिकारी व जवान नजर नहीं आते हैं। इसलिए वाहन चालक मनमर्जी करते हुए जल्दी निकलने के लिए इधर-उधर घुस जाते हैं, जिससे यातायात का दम निकल जाता है।

निरंजनपुर, देवासनाका पर यातायात व्यवस्थित करने के उद्देश्य से ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। इस कारण देवासनाका चौराहा पर सुबह से शाम तक जाम लगता है। निर्माण कार्य चलने से देवासनाका चौराहा से देवास की ओर जाने वाले मार्ग पर कई जगह पतरे लगे हैं। इससे मार्ग पर चलने की जगह कम हो गई है। सर्विस रोड भी ऊबड़-खाबड़ हो रही है।

इससे कीचड़ होने से वाहन चालकों को जाम से निकलने में और ज्यादा दिक्कत आती है। सिंगापुर टाउनशिप अंडरपास स्थित ग्रिड से निरंजनपुर तक मेट्रो ट्रेन के लिए बिजली की लाइन डाली जा रही है। इस कारण सिंगापुर टाउनशिप से देवास का तक कई स्थानों पर खोदाई की गई है। इससे वाहन चालकों को निकलने के लिए उचित जगह नहीं मिल रही है, इससे भी जाम लग रहा है।

रहवासी सिंगापुर टाउनशिप निवासी यशवंत परमार एवं पंचवटी निवासी अर्पित शिंदे ने बताया कि लसूड़िया क्षेत्र में बहुत सारे गोदाम बने हुए हैं। गोदामों में डिलीवरी के लिए सुबह से शाम तक बड़े ट्रक एस्सार पेट्रोल पंप पर से रास्ता क्रास करते हैं।

इस कारण यातायात बाधित होता है और फिर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। वहीं, कार शोरूमों पर वाहनों की डिलीवरी के लिए आने वाले कई बड़े ट्रक शोरूम के बाहर सुबह से रात तक खड़े रहते हैं, इनसे भी यातायात बाधित होता है।

सर्विस रोड पर हो गए गड्ढे

 

ट्रैफिक जाम का मुख्य कारण ओवरब्रिज का निर्माण है। इससे मार्ग पर वाहन चालकों को निकलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पा रही है। बारिश होने से सर्विस रोड पर बड़े गड्ढे हो चुके हैं। साथ ही सर्विस रोड ऊबड़-खाबड़ हो चुकी है, जिससे वाहन चालक फिसल रहे हैं। इससे यातायात धीमी गति से चल रहा है। सर्विस रोड ठीक हो जाए तो यातायात सुचारु रूप से चल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *