ईशा मालवीय के सामने होंगे दोनों EX बॉयफ्रेंड अभिषेक-समर्थ, खूब होगा ड्रामा

कलर्स टीवी का फैमिली एंटरटेनमेंट शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. इस शो के सेमी-फिनाले और ग्रैंड फिनाले को शानदार बनाने में मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. फिनाले के इस खास अवसर पर इंडस्ट्री के कई सेलिब्रिटीज इस शो में बतौर मेहमान शामिल होने वाले हैं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है ईशा मालवीय की. बिग बॉस फेम ईशा मालवीय कलर्स टीवी के इस कुकिंग रियलिटी शो में बतौर मेहमान शामिल होने वाली हैं और यहां उनका सामना उनके दो एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल से होगा.

‘लाफ्टर शेफ्स 2’ को अलविदा करने के लिए शो के मंच पर देवोलीना भट्टाचार्जी, दिव्यांका त्रिपाठी, श्रद्धा आर्या और ईशा सिंह जैसी एक्ट्रेसेस के साथ-साथ ईशा मालवीय को भी कलर्स टीवी की तरफ से आमंत्रित किया गया है. ये पहली बार होगा जब ‘बिग बॉस 17’ के बाद ईशा अपने एक्स-बॉयफ्रेंड अभिषेक और समर्थ दोनों के साथ एक ही मंच पर नजर आएंगी. इन सभी सितारों ने मंगलवार को मुंबई के एक स्टूडियो में इस खास एपिसोड की शूटिंग भी कर ली है.

ईशा, अभिषेक और समर्थ का रीयूनियन

लाफ्टर शेफ्स के सेमी-फिनाले और ग्रैंड फिनाले में शामिल होने वाली सभी टीवी एक्ट्रेसेस को बेहद खूबसूरत एथनिक आउटफिट्स में देखा गया. उनकी एंट्री से ही सेट पर ग्लैमर का तड़का लग गया है. लेकिन फैंस को इस शो में नजर आने वाले असली ड्रामे का इंतजार है, क्योंकि जब-जब ईशा, अभिषेक और समर्थ एक-दूसरे के सामने आते हैं, कुछ न कुछ ड्रामा जरूर होता है.

फैंस हैं एक्साइटेड

सलमान खान के ‘बिग बॉस 17’ में इन तीनों के बीच हुए ड्रामे को पूरे देश ने देखा था. और अब उन्हें ‘लाफ्टर शेफ्स’ के मजेदार माहौल में फिर से देखना दर्शकों के लिए एक खास अनुभव होगा. सभी ये जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि कुकिंग और कॉमेडी के इस माहौल में ये ‘एक्स-कपल्स’ कैसे एक-दूसरे का सामना करते हैं.

एक साथ नजर आएंगे करण और तेजस्वी

दिव्यांका त्रिपाठी, ईशा के साथ टीवी की पॉपुलर जोड़ी तेजस्वी प्रकाश भी अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा का साथ देने लाफ्टर शेफ फिनाले में एंट्री करेंगी. इस बार ये दोनों केक बेक करने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे. जन्नत जुबैर, भारती सिंह, राहुल वैद्य, एल्विश यादव, कृष्णा अभिषेक का ये शो जल्द ही टीवी से विदा लेगा और हिना खान, गुरमीत चौधरी का पति-पत्नी और पंगा इस शो को रिप्लेस करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *