बॉलीवुड एक्ट्रेस को 4 साल से नहीं मिला बिजली कनेक्शन, अमिताभ बच्चन के साथ कर चुकी हैं काम

यूपी राजधानी लखनऊ की बॉलीवुड अभिनेत्री सुजाता सिंह, जिन्होंने अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, और ऋतिक रोशन जैसे सितारों के साथ स्क्रीन साझा की है. वो अपने शहर में बिजली कनेक्शन के लिए चार साल से संघर्ष कर रही हैं. मंगलवार को लालबाग स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयोजित नागरिक सुविधा दिवस में उन्होंने मंडलायुक्त और नगर आयुक्त के सामने अपनी समस्या रखी.

सुजाता ने बताया कि उनकी दुकान में बिजली कनेक्शन के लिए वे 2021 से प्रयासरत हैं, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली. अधिकारियों ने पुराने बिजली बिल का बकाया न होने की एनओसी मांगी, जबकि उनकी दुकान में कभी मीटर ही नहीं लगा. सुजाता ने कहा, “बकाया कैसे हो सकता है, जब कनेक्शन ही नहीं था?”

सुजााता बोलीं-कलाकार को परेशान किया जा रहा

सुजाता ने सभी जरूरी दस्तावेज जमा किए और नए कनेक्शन के लिए आवेदन भी दिया. फिर भी उन्हें बार-बार दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक कलाकार को परेशान किया जा रहा है. यह सिर्फ उनकी कहानी नहीं है. यह कई लोगों के संघर्ष को दर्शाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय अधिकारी उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं ले रहे.

3 सालों से मोमबत्ती के सहारे दुकान चलाने पर मजबूर

बता दें कि सुजाता सिंह और उनके पति अर्जुन सिंह की यहियागंज में एक शॉप है. सुजता छलनी बनातीं और उसको दुकान में बेचती हैं. जानकरी के अनुसार, वो तीन सालों से मोमबत्ती के सहारे अपनी दुकान चलाने के लिए मजबूर हैं. गौरतलब है कि सुजाता ने 25 से अधिक फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है. गुलाबो सिताबो मूवी में उनके साथ अमिताभ बच्चन नजर आए थे.

वहीं नागरिक सुविधा दिवस के दौरान कुल 57 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 3 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया. बाकी शिकायतें समय पर निवारण के लिए संबंधित विभागों को भेज दी गईं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *