बैतूल में ट्रेन की चपेट में आया मजदूर, हुई दर्दनाक मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में मजदूर की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है। यह घटना मंगलवार रात की है, बैतूल से भोपाल की तरफ जाने वाली रेलवे लाइन पर मजदूर ट्रेन की चपेट में आ गया। मृतक की पहचान रोहित के रूप में हुई है, जो सोना घाटी का रहने वाला बताया जा रहा है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित शराब के नशे में घर से निकला था और बुधवार को परिजनों को सूचना मिली कि उनका बेटा रेलवे ट्रैक पर मृत पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची थी।
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को जिला अस्पताल भेज दिया है यहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, पुलिस ने इस इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।