BJP पार्षद ने खोली रेखा सरकार की पोल, पूरी दिल्ली में हो रहा जलभराव: सौरभ भारद्वाज

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सीएम की तरफ से दिल्ली में बारिश से जल भराव नहीं होने देने के किए जा रहे बड़े-बडे दावों की पोल खुद उनकी ही पार्टी के एक पार्षद ने खोल दी है. बड़ी बात यह है कि बीजेपी का यह पार्षद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्वाचन क्षेत्र शालीमार बाग से ताल्लुक रखता है. पीतमपुरा के वार्ड 57 से BJP पार्षद डॉ. अमित नागपाल ने LG विनय कुमार सक्सेना को चिट्ठी लिखकर कहा है कि शालीमार बाग समेत पूरी दिल्ली में जगह-जगह जलभराव होने से लोग परेशान हैं.
आम आदमी पार्टी के मुताबिक पार्षद ने इस पत्र की कॉपी मुख्यमंत्री और मेयर राजा इकबाल सिंह से लेकर अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ भी शेयर की है.