AK-47 और करोड़ों की संपत्ति के साथ पकड़ा गया बिहार पुलिस का निलंबित सिपाही, STF की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप

बिहार समस्तीपुर पुलिस और एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। निलंबित सिपाही के ठिकानों से एके-47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

बिहार में अपराधियों पर शिकंजा कसने के अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। समस्तीपुर में STF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में निलंबित पुलिस सिपाही सरोज सिंह और उसके पांच सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। सरोज सिंह, जो कि 2008 बैच का जवान था, संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्तता के चलते पहले ही निलंबित किया जा चुका था।

इस कार्रवाई ने पूरे राज्य में सनसनी फैला दी है, क्योंकि आरोपी के पास से एके-47 राइफल समेत हथियारों का बड़ा जखीरा और करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ भी हुई, जिसमें सरोज सिंह और उसके साथी पुलिस पर फायरिंग करने लगे। हालांकि STF की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई ने इन्हें ज्यादा देर टिकने नहीं दिया।

पकड़े गए अपराधियों में परशुराम सिंह, मुन्ना यादव, विश्वजीत सिंह और निशांत कुमार राय शामिल हैं, जिनके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

छापेमारी में पुलिस ने एके-47 राइफल, इंसास राइफल, कार्बाइन, पॉइंट 306 बोर की राइफल, दुनाली बैरल, 75 से अधिक जिंदा कारतूस, एक बुलेट मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और नकदी के साथ लगभग 1.10 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन के दस्तावेज बरामद किए हैं। इसके अलावा 12 नकली मुहरें भी जब्त की गई हैं, जिनका इस्तेमाल अपराधों में किया जा सकता था।

एसटीएफ के अनुसार, सरोज सिंह को पहले ही जहानाबाद में तैनाती के दौरान निलंबित कर विभागीय जांच शुरू की गई थी। लेकिन इतने बड़े आपराधिक नेटवर्क में उसकी सक्रिय भूमिका सामने आना चौंकाने वाला है। पुलिस अब इस मामले में गहन जांच कर रही है ताकि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का भी पर्दाफाश किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *