बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा फेरबदल
भारतीय युवा कांग्रेस ने इस बदलाव पर अपनी आधिकारिक 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "एक नए अध्याय की शुरुआत! मनीष शर्मा को भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी के रूप में कार्यभार संभालने पर हार्दिक बधाई। युवा आंदोलन के प्रति वर्षों के मार्गदर्शन, समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए श्री कृष्णा अल्लावरु का हार्दिक आभार।"

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी ने अपने संगठन में एक बड़ा फेरबदल किया है। पार्टी ने कृष्णा अल्लावरु को भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभा री पद से हटा दिया है।
उनकी जगह अब मनीष शर्मा को युवा कांग्रेस की कमान सौंपी गई है। कृष्णा अल्लावरु वर्तमान में बिहार के प्रभारी के रूप में अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। इस बदलाव की जानकारी एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान जारी कर दी।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष ने मनीष शर्मा को तत्काल प्रभाव से भारतीय युवा कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया है।” वेणुगोपाल ने निवर्तमान प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के योगदान की भी सराहना की।
भारतीय युवा कांग्रेस ने इस बदलाव पर अपनी आधिकारिक ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “एक नए अध्याय की शुरुआत! मनीष शर्मा को भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी के रूप में कार्यभार संभालने पर हार्दिक बधाई। युवा आंदोलन के प्रति वर्षों के मार्गदर्शन, समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए श्री कृष्णा अल्लावरु का हार्दिक आभार।”
मनीष शर्मा मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और उनका कांग्रेस के युवा संगठन से गहरा जुड़ाव रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी मनीष शर्मा को करीब 8 साल पहले एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) का अध्यक्ष बनाना चाहते थे।
बताया जाता है कि एक संगठन की बैठक में राहुल गांधी ने मनीष शर्मा की तारीफ करते हुए कहा था कि उनमें महात्मा गांधी का डीएनए दिखता है। हालांकि, उस समय कुछ आंतरिक विरोध के चलते उन्हें राहुल गांधी की इच्छा के अनुसार मन मुताबिक पद नहीं मिल पाया था।
अब उन्हें युवा कांग्रेस के प्रभारी के रूप में एक बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है, खासकर बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, जहां युवा मतदाताओं की भूमिका निर्णायक हो सकती है।
यह देखना दिलचस्प होगा कि मनीष शर्मा के नेतृत्व में युवा कांग्रेस किस तरह से अपनी भूमिका निभाती है और बिहार चुनाव में पार्टी को कितना फायदा पहुंचा पाती है।
बता दें कि बिहार विधासनभा चुनाव 2025 में कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर कृष्णा अल्लावरु पर कई नेताओं ने सवाल खड़े किए थे। उन नेताओं का मानना है कि यह अल्लावरु पर पार्टी की तरफ से कार्रवाई की गई है। एक साल पहले उदय भानु चिब को यूथ कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था।
महागठबंधन में सीएम फेस घोषित
गुरुवार को कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने महागठबंधन के सीएम फेस का ऐलान कर दिया। तेजस्वी यादव को सीएम फेस बनाया गया है। इस पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा, “हम लगातार यह बात कह रहे थे कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में INDIA महागठबंधन चुनाव लड़ रहा है। उनके नाम की घोषणा औपचारिकता है। वो ही गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं।











