भोपाल: मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजदूगी में साल 2025 की पहली कैबिनेट बैठक संपन्न हुई। भोपाल के कुशाबाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में हुई इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में गणतंत्र दिवस पर चर्चा हुई। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की फैसलों की जानकारी दी।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
इन अहम फैसलों पर लगी मुहर
- यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर न्यायालय ने जो समय दिया है उसमे जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। उस कचरे को लेकर छोटे छोटे संगठन से बात करेंगे। सभी को प्रजेंटेशन देंगे जिससे जो गलत फहमियां है उसको खत्म करेंगे।
- भोपाल 16 वां फाईनेंस कमीशन आ रहा है। सीएम डॉ मोहन यादव ने दिए निर्देश कि सभी विभाग इसके लिए तैयारी करें।
- गरीबी, युवा, किसान और नारी शक्ति को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य देने के लिए स्वामी विवेकनंद युवा शक्ति मिशन की शुरुआत करेंगे।
- तकनीकी शिक्षा, रोजगार विभाग, कौशल विभाग उच्च शिक्षा विभाग मिलकर इस दिशा में काम करेंगे।
- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अब सभी समुदाय के युवाओं को जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उनको कोचिंग की सुविधा दी जाएगी।
- किसानों को आय को दौगुनी करने को लेकर मछली उत्पादन और दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में काम किया जाएगा।
- अच्छी ब्रीड का पशु धन ख़रीदने के लिए सरकार किसानों की मदद करेगी सरकार।
- किसानों का दूध समय से ख़रीदा जाये और उनको सही स्थान पर पहुंचाने के लिए सरकार सोर्स बढ़ाएगी।
- अगले पांच साल के अंदर 15 सौ करोड़ का खर्च करेंगे।
- प्रदेश के ब्रांड सांची को वैश्विक स्तर पर ले जाएंगे