बैकुंठपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी मुंबई से गिरफ्तार

बैकुंठपुर : पुलिस ने शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म करने के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. बैकुंठपुर थाना प्रभारी जेपी पटेल ने आज दिन सोमवार को दोपहर 2:00 बजे मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की घटना के बाद से डेढ़ माह से फरार चल रहे मुख्य आरोपी को पुलिस ने महाराष्ट्र के मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने साइबर सेल की तकनीकी मदद से आरोपी का पता लगाया और विशेष टीम भेजकर उसे दबोच लिया.आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
थाना प्रभारी बैकुंठपुर जे पी पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग डेढ़ माह पूर्व एक युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.युवती ने बताया कि कैलाश साकेत, पिता मनोज साकेत (निवासी ग्राम गुड़ थाना क्षेत्र) उसे लगातार शादी का झांसा दे रहा था और इसी दौरान उसने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.घटना के बाद से ही आरोपी फरार हो गया था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
विवेचना के दौरान, आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था.इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मामले में साइबर सेल की मदद ली गई. तकनीकी जांच में पता चला कि आरोपी मुंबई में है और वहां एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम कर रहा है.
जानकारी मिलते ही, एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसे तत्काल मुंबई रवाना किया गया.पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कैलाश साकेत को गिरफ्तार कर लिया.
थाना प्रभारी जेबी पटेल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को बैकुंठपुर लाया गया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत (जेल) में भेज दिया गया है.










