चंबल घड़ियाल्स के आगे पस्त हुई भोपाल टीम, अदिति पनवर की बॉलिंग का रहा जलवा

मध्य प्रदेश लीग 2025 के महिला वर्ग के टूर्नामेंट में चंबल घड़ियाल्स का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. भोपाल वूल्व्स के खिलाफ तीन विकेट से जीत दर्ज करते हुए चंबल ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरे मैच में जीत का स्वाद चखा है. ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में एक लो स्कोरिंग थ्रिलर देखने को मिला. यही कारण है कि पूरे मैच में दर्शकों का गजब का उत्साह देखने को मिला.

भोपाल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 93 रन ही बना पाने में कामयाब रही. पूरे 20 ओवर खेलने के बाद उन्होंने आठ ही विकेट गंवाए थे, लेकिन रन बनाने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा.

कप्तान निकिता सिंह ने इस मैच में सबसे ज्यादा 18 रनों का योगदान दिया, लेकिन इसके लिए उन्होंने 27 गेंदों का सामना भी किया. चंबल के लिए अदिति पनवर ने चार ओवर में केवल 26 रन देते हुए सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए. यही कारण है कि अदिति के बॉलिंग के आने भोपाल टिक नहीं पाई.

श्रेया दीक्षित की पारी ने किया कमाल

लक्ष्य का पीछा करते हुए चंबल की टीम हर समय संघर्ष करती नजर आई. उन्होंने 66 के स्कोर तक अपने छह विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद मैच काफी रोमांचक होता दिख रहा था. हालांकि, श्रेया दीक्षित ने 24 गेंदों में 27 रनों की पारी खेलते हुए चंबल को जीत की दहलीज पार करा दी. भोपाल के लिए संस्कृति गुप्ता ने चार ओवर में 21 रन देकर चार विकेट चटकाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *