बैंकिंग सेवाएं रहेंगी बाधित: SBI और HDFC बैंक ने जारी किया डाउनटाइम अलर्ट, जानें कब और कैसे करें लेनदेन
एसबीआई की सेवाएं 8 जून को बाधित रहेंगी। यूपीआई लेनदेन में परेशानी होगी। इसके अलावा भी कई सर्विस का लाभ नहीं मिलेगा। ग्राहक सही समय अपना काम पूरा कर लें। आइए जानें कौन-सी सुविधाएं उपलब्ध नहीं रहेगी?

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) या एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ग्राहक हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। 8 जून यानी रविवार को इन दोनों प्रमुख बैंकों की कई डिजिटल सेवाएं कुछ समय के लिए बंद रहेंगी। एसबीआई और एचडीएफसी दोनों ही बैंकों ने इस संबंध में अपने ग्राहकों को चेतावनी दी है और डाउनटाइम अलर्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “X” (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया है।
एसबीआई ने बताया है कि 8 जून को सुबह 3:45 बजे से लेकर 4:30 बजे तक यानी पूरे 1 घंटे 15 मिनट तक उनकी यूपीआई सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी। इस दौरान ग्राहक मोबाइल बैंकिंग प्लेटफॉर्म YONO, एनआईएनबी, आईएमपीएस, एनईएफटी और आरटीजीएस जैसी प्रमुख बैंकिंग सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे। हालांकि, सुबह 4:30 बजे के बाद ये सभी सेवाएं पुनः शुरू हो जाएंगी। बैंक ने ग्राहकों को सुझाव दिया है कि वे इस दौरान एटीएम और UPI लाइट जैसी सेवाओं का उपयोग करें ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके।
वहीं दूसरी ओर, HDFC बैंक ने भी अपने ग्राहकों के लिए डाउनटाइम अलर्ट जारी किया है। 8 जून को सुबह 2:30 बजे से लेकर 5:30 बजे तक HDFC की UPI सेवाएं पूरी तरह से बाधित रहेंगी। इस समय मर्चेंट यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का भी संचालन नहीं होगा। हालांकि, एटीएम सेवाएं पूरी तरह से सुचारू रहेंगी और ग्राहक इनका उपयोग कर सकेंगे।
इन दोनों बैंकों की सेवाओं में व्यवधान का कारण मेंटेनेंस कार्य बताया गया है। बैंक अक्सर डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने और ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए इस तरह के मेंटेनेंस करते हैं, जिसके चलते अस्थायी रूप से सेवाएं बाधित रहती हैं।
गौरतलब है कि 8 जून रविवार है और इस दिन देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे। इसलिए ग्राहक किसी भी ब्रांच में जाकर लेनदेन या अन्य बैंकिंग कार्य नहीं कर पाएंगे। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि जरूरी काम शनिवार को ही निपटा लिए जाएं, ताकि अचानक सेवा बंद होने की स्थिति में किसी भी तरह की परेशानी न हो।