Bank holiday : आज से इतने दिन बंद रहेगी बैंक

Bank holiday/भारत में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. सितंबर, 2024 में कई त्योहार पड़ रहे हैं. इस कारण बैंकों में लगातार 9 दिन की छुट्टी (Bank Holiday List) रहने वाली है.

गौरतलब है कि बैंक एक जरूरी वित्तीय संस्थान है. ऐसे में बैंकों में लंबी छुट्टी के कारण कई जरूरी काम अटक जाते हैं. ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक महीने की शुरुआत से पहले ही छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है.Bank Holiday List

इसमें पब्लिक बैंक से लेकर प्राइवेट बैंक, ग्रामीण बैंक आदि जैसे सभी बैंकों की सूची को राज्यों के हिसाब से जारी किया जाता है.

सितंबर 2024 में इतने दिन बैंकों में रहेगी छुट्टी/Bank holiday
14 सितंबर, 2024- दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक रहेंगे.
15 सितंबर-2024- रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.
16 सितंबर, 2024- बारावफात के कारण अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रांची, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे.
17 सितंबर, 2024- मिलाद-उन-नबी के कारण गंगटोक और रायपुर में बैंकों बंद रहेंगे.
18 सितंबर, 2024- पंग-लहबसोल की वजह से गंगटोक में बैंकों में अवकाश रहेगा.
20 सितंबर, 2024- ईद-ए-मिलाद-उल-नबी पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
21 सितंबर, 2024- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस पर कोच्चि और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहने वाले हैं.
22 सितंबर, 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
23 सितंबर,2024- महाराजा हरि सिंह के जन्मदिवस के कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में अवकाश रहेगा.
28 सितंबर, 2024- चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंकों बंद रहेंगे.
29 सितंबर, 2024- रविवार के दिन पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले हैं.

close