बलरामपुर चेकपोस्ट कांड: सरकारी ड्यूटी कर रहे अफसरों पर हमला, चौथा आरोपी भी गिरफ्तार

बलरामपुर : परिवहन चेकपोस्ट पर सरकारी कर्मचारियों से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है.थाना बसंतपुर क्षेत्र के तहत दर्ज प्रकरण क्रमांक 183/2025 में फरार चल रहा आरोपी प्रीतम गुप्ता (26 वर्ष) निवासी जनकपुर को पुलिस ने 2 नवम्बर को सगनीबहार गाँव से गिरफ्तार किया.

आरोपी पिछले कई दिनों से फरार था.घटना 4 अक्टूबर 2025 की है, जब परिवहन उप निरीक्षक भोजराज यादव सहित विभागीय अधिकारी रात्रि परिवहन जांच ड्यूटी पर थे. इसी दौरान आरोपियों ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए अधिकारियों के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट की थी। मारपीट की घटना में परिवहन निरीक्षक, आरक्षक सहित अन्य कर्मचारी घायल हुए थे.


प्रकरण में पहले ही आरोपी रंजीत यादव, मनोज यादव व मिथिलेश रवि को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि घटना के बाद से प्रीतम गुप्ता फरार था.पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया.

गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजनों को भी दे दी गई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।थाना बसंतपुर पुलिस के अनुसार, शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.