दोस्त को फंसाने के लिए आयुष बना ‘नसर पठान’, इंस्टा पर दी महाकुंभ में ब्लास्ट की धमकी; गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले को लेकर आए दिन धमकी भरे खत या संदेश पुलिस और खुफिया एजेंसियों को मिल रहे हैं. हाल ही में इसी तरह का एक इंस्टाग्राम मैसेज पुलिस ने ट्रैस किया था. इसमें कुंभ मेले में बम धमाकाकर 1000 लोगों को उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस मैसेज को देखते ही हरकत में आई पुलिस ने मामले की जांच करते हुए बिहार में पूर्णिया से एक युवक को अरेस्ट कर लिया है.

यूपी पुलिस ने यह कार्रवाई बिहार के पूर्णिया पुलिस के साथ मिलकर अंजाम दिया है. इसमें भवानीपुर थाना क्षेत्र के शहीदगंज में रहने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान आयुष जायसवाल उर्फ गोलू के रूप में हुई है. आयुष ने इंस्टाग्राम पर धमकी एक फर्जी नाम ‘नसर पठान’ का इस्तेमाल करते हुए दी थी. उसने सीधे तौर पर महाकुंभ मेले में विस्फोट करने और 1000 लोगों को बम से उड़ा देने की धमकी दी थी.

सोशल मीडिया में बनाया था फर्जी आईडी

पुलिस के मुताबिक अपने दोस्त को फंसाने के लिए 31 दिसंबर को आरोपी आयुष ने ‘nasar_kattar_miya’ नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था. उसे उम्मीद थी कि इस धमकी को पुलिस गंभीरता से लेगी और उसके दोस्त को अरेस्ट करेगी. इंस्टाग्राम पर मैसेज पोस्ट करने के बाद आरोपी ने अपना अकाउंट डिलीट भी कर दिया. हालांकि यूपी पुलिस ने मामले की जांच करते हुए असली आरोपी को दबोच ही लिया.

Leave a Comment

close