एक्ट्रेस से ट्रेन में हुई लूटपाट की कोशिश, खिड़की से बदमाश ने मारा मुक्का फिर… वीडियो में सुनाई पूरी कहानी

मध्य प्रदेश के कटनी से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक बदमाश ने छत्तीसगढ़ की फिल्म एक्ट्रेस ज्योत्सना ताम्रकार के साथ ट्रेन में लूटपाट की कोशिश की. यह वारदात उस वक्त की है, जब वो रीवा से बिलासपुर की जाने वाली ट्रेन नंबर 18248 में यात्रा कर रही थीं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके पूरी घटना की जानकारी दी है.

वीडियो में एक्ट्रेस ने ज्योत्सना ताम्रकार बताया- मैं 19 जून की रात को रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रही थी. रात करीब 2 बजे ट्रेन कटनी रेलवे स्टेशन पहुंची. कटनी से छूटने के बाद कुछ किमी दूर ट्रेन आउटर में रुक गई. इसी दौरान खिडकी से किसी ने मेरा पर्स और मोबाइल छीनने की कोशिश की. इसमें सफल नहीं होने पर बदमाश ने मुझे आंख के नीचे जोरदार मुक्का मारा. ट्रेन के रवाना होने के बाद पता चला कि कोच एस 1 से 5 तक अन्य यात्रियों के साथ भी लूटपाट हुई है .इस घटना से ट्रेन के मौजूद यात्रियों में भी दहशत फैल गई. किसी तरह मैं बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, लेकिन एक घंटे बाद भी RPF और GRP से मुझे मदद नहीं मिली.

ज्योत्यना ने बताया- घटना के बाद रेलवे के हेल्पलाइन नम्बर 139 में कॉल किया. वहीं अपने और अन्य यात्रियों के साथ हुई लूटपाट की सूचना दी. आरोप लगाया कि इसके बावजूद उनकी मदद करने कोई नहीं आया. ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंच गई. एक्ट्रेस एक घंटे तक रेलवे के अधिकारयों के आने का इंतजार करती रही. ट्रेन में सुरक्षा के लिए आरपीएफ व जीआरपी जवानों की ड्यूटी लगती है. लेकिन इस ट्रेन में एक भी जवान तैनात नहीं था. ऐसे में बदमाश लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर आसानी से भाग गए.

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

एक्ट्रेस ने बताया कि ट्रेन के दूसरे डिब्बों में भी चोरी की घटनाएं हुई हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि ये काम किसी अकेले आदमी का नहीं बल्कि एक समूह का है. हालांकि, एक्ट्रेस ने तुरंत ही रेलवे हेल्पलाइन नंबर का कॉल करके मामले की शिकायत की. आरोप है कि न मौके पर पुलिस पहुंची न ही की कोई कार्रवाई हुई. उन्होंने सरकार और रेलवे प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेने और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस घटना ने रेलवे में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

मामले में एक्शन लेगी पुलिस

इस पूरे मामले में जीआरपी थाना प्रभारी एलपी कश्यप ने बताया- हमें घटना के संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है. हम पहले मामले की पूरी जानकारी लेंगे. फिर इस पर एक्शन लेंगे. वहीं दूसरी तरफ, बिलासपुर जीआरपी प्रभारी डी.एन. श्रीवास्तव ने कहा की सूचना मिलने पर युवती को कॉल किया था. उसने कहा कि रायपुर पहुंच गई हूं. रायपुर जीआरपी में एफआईआर दर्ज कराऊंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *