सीहोर में तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलटी, दो लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में रविवार की रात को भीषण सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई और पलट गई दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है, इस हादसे में दो अन्य युवक घायल हैं, बुधनी थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंच गई थी। मृतकों की पहचान शाहगंज के रहने वाले जतिन चौहान और वैभव साहू के रूप में हुई है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
घायलों को नर्मदापुरम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। एसडीओपी शशांक गुर्जर का कहना है कि अभी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और केस डायरी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।