एस्ट्रो टिप्स: रत्न बदल सकते हैं आपकी किस्मत, ये 4 रत्न कर देते हैं धन की बरसात !

ज्योतिष शास्त्र में 84 रत्नों का जिक्र किया गया है. सभी को किसी न किसी ग्रह से जोड़ा गया है. आपके ग्रहों को मजबूत करने के लिए ज्योतिषी इन्हें पहनने की सलाह देते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अपने कुंडली का विचार करना बहुत जरूरी होता है. किसी भी ग्रह को शांत करने या फिर मजबूत करने के लिए इन रत्नों का इस्तेमाल किया जाता है. बेशक रत्नों की संख्या 84 है लेकिन इनमें से 9 को प्रमुख स्थान दिया गया है. कुछ रत्न ऐसे हैं जो व्यक्ति पर धीरे-धीरे प्रभाव छोड़ते हैं वहीं को कुछ रत्न शीघ्र अपना प्रभाव दिखाते हैं जैसे कि नीलम और बाघ रत्न.
कुछ रत्न ऐसे हैं जो अगर आपकी कुंडली के हिसाब से आपके अनुकूल हो तो वह आपके जीवन में आर्थिक लाभ दिला सकते हैं. आज हम आर्थिक स्थिति को बेहतर करने वाले उन्हीं रत्नों के बारे में जिक्र कर रहे हैं. ऐसे चार रत्न हैं जो आपकी आर्थिक उन्नति में सहायक सिद्ध हो सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वह धन बरसाने वाले रत्न.
पन्ना
पहला रत्न है पन्ना, यह बुध का रत्न है और अत्यंत प्रभावशाली भी है. बुध को बुद्धि का कारक माना जाता है इसलिए यह रत्न पहनने से आपके करियर और आपकी तार्किक शक्ति में भी बढ़ोतरी होती है. अगर पन्ना आपको सूट करता है तो यह आपका जीवन बदल सकता है और आपको असीमित धन लाभ दे सकता है.
नीलम
दूसरा रत्न है नीलम. जैसा कि सभी लोग जानते हैं कि यह एक अत्यंत शक्तिशाली रत्न है. यह इतना तेज है कि इसका प्रभाव आपको 24 घंटे के अंदर ही पता चल जाता है. इसका संबंध शनि से माना जाता है अगर यह आपकी कुंडली के हिसाब से सटीक बैठता है तो निश्चित ही आपको शुभ परिणाम देगा और धन के अंबार लगा देगा, लेकिन गलती से भी इस रत्न को बिना ज्योतिषी सलाह के ना पहनें.
बाघ रत्न
तीसरा रत्न है बाघ रत्न. जैसे कि हम पहले भी बता चुके हैं कि ये नीलम की ही तरह प्रभावशाली है और इसका असर भी जल्द ही देखने को मिल जाता है. कुंडली के हिसाब से पहना गया बाघरत्न आपके जीवन में आर्थिक तंगी को दूर करता है और आपके करियर को ऊंचाइयों पर ले जाता है. इस रत्न को पहनने से पहले भी ज्योतिषीय सलाह लेना अत्यंत आवश्यक है.
जेड रत्न
चौथा रत्न है जेड. जेड रत्न एक उपरत्न है लेकिन अत्यंत प्रभावशाली है इसे धन को आकर्षित करने वाला रत्न भी कह सकते हैं. इसे पहनने से व्यक्ति की एकाग्रता में वृद्धि होती है साथ ही धन से जुड़े मामलों में भी लाभ मिलता है. आप अपनी तरक्की और उन्नति के लिए इस उपरत्न को धारण कर सकते हैं. यह कई रंगों में उपलब्ध होता है. ज्योतिष सलाह के अनुसार आप इसके रंग को चुन सकते हैं. यह चारों ही रत्न धन की वृद्धि के लिए जाने जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि अगर आपको यह रत्न सूट करते हैं तो आपके घर को धन से भर देते हैं.