हरियाली तीज पर लगाएं ये फुल हैंड मेहंदी डिजाइन, देखते ही हर कोई करेगा तारीफ

मेहंदी का ये डिजाइन बहुत ही सुंदर लग रहा है. शादी के बाद पहली बार हरियाली तीज है, तो आप इस मेहंदी डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. इसमें मोर, व्यक्ति का आकृति, अग्नी, कलश, शहनाई, हाथी, डोली और गठबंधन दिखाया गया है. डिजाइन में आपने मुताबिक बदलाव भी आप करवा सकती हैं.

1 / 6
सावन और हरियाली तीज दोनों के लिए आप मेहंदी के इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. अरेबिक बेल मेहंदी हमेशा ही ट्रेंड में रहता है और आप इसे घर पर भी आसानी से लगा सकती हैं. यह डिजाइन भी बेहतरीन लग रहा है. ( Credit : best_mehndi_art )

सावन और हरियाली तीज दोनों के लिए आप मेहंदी के इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. अरेबिक बेल मेहंदी हमेशा ही ट्रेंड में रहता है और आप इसे घर पर भी आसानी से लगा सकती हैं. यह डिजाइन भी बेहतरीन लग रहा है.

2 / 6
मेहंदी के इस डिजाइन में फूल का आकृति बनाकर आसपास में एक ही जाली की तरह का डिजाइन डाला गया है. यह थ्री डी मेहंदी डिजाइन की तरह लग रहा है. इसका रंग में गहरा आ सकता है. साथ ही घर पर आप इसे लग सकती हैं. ( Credit : fashionlif_mehndi )

मेहंदी के इस डिजाइन में फूल का आकृति बनाकर आसपास में एक ही जाली की तरह का डिजाइन डाला गया है. यह थ्री डी मेहंदी डिजाइन की तरह लग रहा है. इसका रंग में गहरा आ सकता है. साथ ही घर पर आप इसे लग सकती हैं.

3 / 6

गोल मेहंदी डिजाइन तो सभी को पसंद आता है. हाथ पर कमल के फूल की आकृति बनाकर आसपास और उंगलियों सिंपल पत्तियों का डिजाइन डाला गया है. आप भी इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं. यह डिजाइन बहुत ही सुंदर लग रहा है. ( Credit : mehndidesigns_collection )

गोल मेहंदी डिजाइन तो सभी को पसंद आता है. हाथ पर कमल के फूल की आकृति बनाकर आसपास और उंगलियों सिंपल पत्तियों का डिजाइन डाला गया है. आप भी इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं. यह डिजाइन बहुत ही सुंदर लग रहा है.

4 / 6
भरे हाथ मेहंदी लगवाना चाहती हैं, तो इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. इसमें कमल का फूल, पत्तियों और आसान डिजाइन डाला गया है. वहीं दूसरे हाथ पर गठ बंधन दिखाया गया है. आप भी ऐसी मेंहदी लगा सकती हैं. इसमें मोर का डिजाइन भी आप डलवा सकती हैं. ( Credit : dewas_mehndi_meck_art )

भरे हाथ मेहंदी लगवाना चाहती हैं, तो इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. इसमें कमल का फूल, पत्तियों और आसान डिजाइन डाला गया है. वहीं दूसरे हाथ पर गठ बंधन दिखाया गया है. आप भी ऐसी मेंहदी लगा सकती हैं. इसमें मोर का डिजाइन भी आप डलवा सकती हैं.

5 / 6
मेहंदी का ये डिजाइन सिंपल लग रहा है. इसमें जाली डिजाइन डाला गया है. अगर आपको मेहंदी लगानी आती है, तो घर पर भी इस डिजाइन को लगाया जा सकता है. इस तरह का डिजाइन हमेशा ही पसंद किया जाता है. ( Credit : mehndi.design.new )

मेहंदी का ये डिजाइन सिंपल लग रहा है. इसमें जाली डिजाइन डाला गया है. अगर आपको मेहंदी लगानी आती है, तो घर पर भी इस डिजाइन को लगाया जा सकता है. इस तरह का डिजाइन हमेशा ही पसंद किया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *