नाराज बच्चे बैग उठाकर निकल लिए नागपुर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, पैसे खत्म होने पर दो दिन बाद लौटे घर

भिलाई : स्कूल खुलने के बाद भी स्कूल नहीं जाने पर परिजनों की डांट बच्चों को इतनी बुरी लगी कि वे डांट और स्कूल जाने से बचने के लिए घर से बिना बताए चले गए। यह तीनों पहले स्टेशन पहुंचे और ट्रेन में बैठकर नागपुर पहुंच गए लेकिन दो दिन में ही अपने पास के पैसे खत्म होने के बाद वे सीधे घर को लौट आए।
दरअसल तीन दिन पहले सुपेला थाने में तीन अलग-अलग परिजनों ने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके नाबालिक बच्चे बिना बताए कही चले गए हैं। जिसके बाद सुपेला पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उनकी खोज शुरू की। रिपोर्ट के बाद पुलिस लगातार उनकी खोज कर रही थी और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला।
इधर इन किशोरों के पास मोबाइल न होने से उनकी तलाश में दिक्कतें भी आ रही थी लेकिन राहत भरी बात यह रही कि आज ये तीनों नाबालिक घऱ् लौट आए। इधर परिजनों ने बच्चों के घऱ् लौटने की खबर पुलिस को दी। जिसके बाद सुपेला पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो पता चला कि वे तीनों नागपुर घूमने चले गए थे।