ऑपरेशन से पहले खूब रोईं अनाया बांगर, लड़का से लड़की बनने में खर्च किए इतने पैसे?

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और बैंटिंग कोच रहे संजय बांगर के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे. अनाया बांगर उन्हीं की बेटी है. अनाया एक ट्रांसजेंडर हैं. मतलब, वो लड़का से लड़की बनी हैं. पहले इनकी पहचान आर्यन के तौर पर थी. मगर कुछ महीने पहले इंग्लैंड से ये इंडिया लौटीं तो अनाया बनकर. इस प्रोसेस में काफी खर्च भी हुआ है. लड़का से लड़की बनने में कितना खर्च आता है, उसकी तो हम बात करेंगे. लेकिन, उससे पहले हम ये जानेंगे कि लड़का से लड़की बनने के बाद अनाया ने 2 जुलाई 2025 को जो एक और ऑपरेशन कराया, वो उनके कौन-कौन से अंगों का हुआ. अनाया ने उसे लेकर वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वो सिसक-सिसककर रोती भी दिखीं हैं.

अनाया बांगर ने अपने यूट्यूब पर ऑपरेशन से पहले का जो वीडियो शेयर किया है. 7 मिनट के वीडियो में अनाया ये तो बता ही रही हैं कि उनके किन-किन अंगों का ऑपरेशन होना है. साथ ही वो अपने ट्रांसफॉर्मेशन के अब तक के सफर को याद कर इमोशनल भी हो जाती है. उनके आंखों से आंसू छलक जाते हैं और वो कुछ पलों के लिए खामोश हो जाती हैं.

फिर हुआ ऑपरेशन, इन अंगों की कराई सर्जरी

ऑपरेशन से पहले का भावुक होता अनाया बांगर का वीडियो तो आपने देख लिया. अब जरा ये भी जान लीजिए कि अनाया बांगर जब फिर से एक बार ऑपरेशन थिएटर के अंदर गईं तो अपने किन अंगों को लेकर? 2 जुलाई 2025 को अनाया बांगर ने ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन और ट्रेकियल शेव सर्जरी सफलतापूर्वक सर्जरी कराई है. इसमें ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन ने उनकी शारीरिक बदलाव की प्रक्रिया को और आगे बढ़ाया है. वहीं ट्रेकियल शेव सर्जरी गले की हड्डी को नरम करने के लिए की जाती है. इस ऑपरेशन के बाद अनाया के जेंडर चेंज के सफर को एक नया आयाम मिल गया है.

लड़का से लड़की बनने में कितने का खर्चा?

अब आते हैं खर्चे पर. लड़का से लड़की बनने में अनाया बांगर ने कितने रुपये खर्च किए? जेंडर चेंज के इस सफर में उनके खर्चे की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. वैसे रिपोर्ट के मुताबिक इसमें करीब एक करोड़ तक का खर्चा आता है. अनाया ने ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन और ट्रेकियल शेव की जो ताजा-ताजा सर्जरी कराई है, सिर्फ उसमें ही उनके 10 लाख रुपये तक के खर्चे के आसार हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन के ऑपरेशन में कुल खर्च 3.5 लाख तक का आता है. जबकि ट्रेकियल शेव के ऑपरेशन में कुल खर्च 2.5 लाख से 6.5 लाख तक का आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *