35 साल पहले टूटा था अमिताभ-अनिल और सनी देओल का सपना, नाक के नीचे से ये एक्टर ले गया था नंबर 1 का खिताब

90 के दौर में अमिताभ बच्चन, सनी देओल और अनिल कपूर की फिल्मों का हिंदी सिनेमा में सिक्का चलता था. इन तीनों ही सितारों की फिल्में देखने के लिए दर्शक थिएटर्स में दौड़ पड़ते थे. वहीं साल 1990 में इन तीनों सुपरस्टार्स के साथ-साथ कई और सितारों की फिल्मों ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. ये साल इंडस्ट्री के लिए बेहद खास साबित हुआ था. 35 साल पहले एक के बाद एक रोमांटिक फिल्में रिलीज की गई थीं और इन्हें काफी पसंद भी किया गया था. लेकिन उसी साल एक एक्टर ने अमिताभ-अनिल और सनी की फिल्मों को मात देकरर उनकी नाक के नीचे से नंबर 1 का खिताब हासिल कर लिया था.
अमिताभ-सनी की फिल्मों के थे चर्चे
1990 में अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘आज का अर्जुन’ और ‘अग्निपथ’ रिलीज हुई थी, वहीं सनी देओल ने फिल्म ‘घायल’ रिलीज की थी. ‘घायल’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया था और इसने छप्परफाड़ कमाई भी की थी. वहीं फिल्म ‘अग्निपथ’ कमाई के मामले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन अमिताभ की एक्टिंग के सभी मुरीद हो गए थे. उनके काम ने दर्शकों को काफी इंप्रेस किया था. महानायक और सनी के अलावा उसी साल साल सलमान खान की बागी, राहुल रॉय की आशिकी, अनिल कपूर की फिल्म किशन कन्हैया और संजय दत्त की थानेदार भी रिलीज हुई थी.
आमिर खान की फिल्म के आगे सब हो गए फेल
उस साल रिलीज होने वाली ज्यादातर फिल्में लव स्टोरी थीं. लेकिन जब आमिर खान की फिल्म ‘दिल’ रिलीज हुई तो तमाम सितारे खड़े देखते रह गए. आमिर के साथ इस फिल्म में माधुरी दीक्षित लीड रोल में नजर आईं थीं. इस फिल्म की कहानी भी एक लव स्टोरी थी. लेकिन दर्शकों ने आमिर-माधुरी के काम को काफी पसंद किया और इनकी कैमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया. फिल्म गाने खूब पसंद किए गए थे.
2 करोड़ में बनी फिल्म ने की 10 गुना कमाई
इंद्र कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म दिल में नुपम खेर, सईद जाफरी जैसे सितारे भी मौजूद थे. इस फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स ने 2 करोड़ का खर्चा किया था. वहीं फिल्म ने 35 साल पहले 20 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था. इतना ही नहीं आमिर खान की ये फिल्म साल 1990 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. सनी देओल की फिल्म घायल दूसरे नंबर पर छूट गई थी.