लीड्स टेस्ट के बीच इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी की मौत, क्रिकेट जगत में पसरा मातम

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच लीड्स के मैदान पर हो रहा है. इस मुकाबले के बीच इंग्लैंड से एक दुखद खबर सामने आई है. इंग्लैंड के एक दिग्गज खिलाड़ी का निधन हो गया है. इस खिलाड़ी का इंटरनेशनल करियर छोटा सा रहा, लेकिन घरेलू क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.

इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी की मौत

ग्लॉस्टरशर और इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड लॉरेंस का 61 साल की उम्र में निधन हो गया है. क्रिकेट जगत के लिए यह एक दुखद खबर है, क्योंकि लॉरेंस ने अपने छोटे लेकिन प्रभावशाली करियर में अपनी गति और जुनून से सभी का ध्यान खींचा था. लॉरेंस ने 1980 और 1990 के दशक में ग्लॉस्टरशर के लिए फर्ल्ट क्लास क्रिकेट खेला था और अपनी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था. उन्होंने इंग्लैंड के लिए पांच टेस्ट मैच और एक वनडे इंटरनेशनल में हिस्सा लिया. हालांकि उनका इंटरनेशनल करियर चोटों के कारण छोटा रहा, लेकिन उनकी प्रतिभा और ऊर्जा ने फैंस और साथी खिलाड़ियों के बीच उन्हें खास बनाया था.

डेविड लॉरेंस का जन्म ग्लॉस्टरशर में हुआ था. मैदान पर उनकी आक्रामक शैली और मैदान के बाहर उनका दोस्ताना स्वभाव उन्हें सभी का प्रिय बनाता था. लॉरेंस के परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘हमें बहुत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मोटर न्यूरॉन रोग से बहादुरी से लड़ते हुए डेव लॉरेंस एमबीई का निधन हो गया है. सिड क्रिकेट मैदान के अंदर और बाहर एक प्रेरणादायी व्यक्ति थे, और सबसे बढ़कर उनके परिवार के लिए, जो उनके निधन के समय उनके साथ थे.’

डेविड लॉरेंस का क्रिकेट करियर

डेविड लॉरेंस ने इंग्लैंड के लिए साल 1988 में डेब्यू किया था और आखिरी मैच साल 1992 में खेला था. इस दौरान उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 18 विकेट चटकाए थे और वनडे में उनके नाम 4 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 515 विकेट चटकाए थे. वहीं, लिस्ट ए में भी उन्होंने 155 विकेट हासिल किए थे. इतना ही नहीं, साल 2022 में वह अपने काउंटी के प्रेसिडेंट भी चुने गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *