कांकेर में जवानों के साथ-साथ डॉग भी कर रहे योगा, वायरल हो रहा योग दिवस का मनमोहक नजारा

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
कांकेर: बीते 21 जून को पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया गया। देश में भी हर जगह योग करते हुए लोगों की तस्वीरें देखी गई। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक वीडियो को सभी को दंग कर दिया है। यहां पर सुरक्षाबलों के जवानों के साथ ही डॉग ने भी योगा किया है।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का एक मनमोहक नजारा वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो ट्रेनिंग सेंटर जंगलवार कॉलेज का है। यहाँ जवानों के साथ-साथ डॉग भी योग करते नजर आए। प्रशिक्षण करने आए सीआरपीएफ जवान एवं संस्था के अधिकारी कर्मचारी सहित 700 जवानों द्वारा यहां योग किया गया। योग प्रशिक्षक एवं सहायक सेनानी अमर सिंह कुर्रे द्वारा जवानों को योग कराया गया।