कोरबा: प्रसव के बाद मां ने नवजात को बाड़ी में फेंका, रोने की आवाज के बाद किया गया बरामद

कोरबा: जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. प्रसव के बाद एक मां ने अपने नवजात शिशु को जिंदा ही बाड़ी में छोड़कर भाग गई. नवजात की चीख पुकार सुनकर किसान मौके पर पहुंचा. यह घटना बाकी मोगरा थाना क्षेत्र के कसरेगा गांव की है.

किसान की बाड़ी में मिला नवजात, ग्रामीणों की लगी भीड़

नरेंद्र यादव नामक किसान के बाड़ी में नवजात मिला. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. ग्रामीणों ने तत्काल बाकी मोगरा थाना पुलिस को सूचना दी.

नवजात की हालत गंभीर, जिला मेडिकल कॉलेज रेफर

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को 108 एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहां उसकी हालत बिगड़ने पर उसे जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया है. फिलहाल बाकी मोंगरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.