अश्विन के बाद ये भारतीय खिलाड़ी भी हुआ रिटायर, मैच के बाद अचानक किया संन्यास का ऐलान

टीम इंडिया में इस वक्त कई बड़े खिलाड़ियों के संन्यास की अटकलें लगाई जा रही हैं. स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के अचानक सीरीज के बीच से ही रिटायरमेंट के बाद ऐसी अफवाहें ज्यादा तेज हो गईं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज हारने और बल्ले से नाकाम रहने पर कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बाहर करने और रिटायर होने की सलाह दी जा रही है. मगर इन दोनों से पहले एक भारतीय खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. ये खिलाड़ी हैं ऋषि धवन, जिन्होंने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम के कप्तान और टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर ऋषि धवन ने रविवार 5 जनवरी को एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया. 34 साल के धवन ने अपने रिटायरमेंट पोस्ट में बताया कि वो भारतीय क्रिकेट में लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं. यानि अब वो विजय हजारे ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी और इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए नहीं दिखेंगे. हालांकि वो फर्स्ट क्लास यानि रणजी ट्रॉफी में खेलना जारी रखेंगे.

धवन का ये ऐलान ठीक उस दिन आया, जिस दिन उनकी टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी में जीत दर्ज की. रविवार 5 जनवरी को धवन की कप्तानी वाली हिमाचल प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को 8 विकेट से हरा दिया. खुद धवन ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने पहले 2 विकेट हासिल किए. फिर तेजी से नाबाद 45 रन की पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया. धवन की कप्तानी में ही 3 सीजन पहले हिमाचल ने इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था.

ऋषि धवन ने अपने पोस्ट में बीसीसीआई, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, अपने टीममेट्स और फैंस को धन्यवाद दिया. उन्होंने साथ ही पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स को भी शुक्रिया कहा, जिन फ्रेंचाइजियों के लिए उन्होंने आईपीएल में हिस्सा लिया था. धवन की आखिरी आईपीएल टीम पंजाब किंग्स ही थी लेकिन इस बार उन्हें किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था.

Leave a Comment

close