पत्नी से विवाद के बाद युवक ने मचाया उत्पात, इलाके में मची अफरा-तफरी, मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम

कोरबा: छत्तीसगढ़ की उर्जाधानी कोरबा की मानिकपुर चौकी अंतर्गत मुड़ापार हेलीपैड के समीप एक घर में आज उस वक्त दहशत का माहौल बन गया। यहां एक युवक ने पति-पत्नी के विवाद के बाद खुद को कमरे में बंद कर हाई-वोल्टेज ड्रामा किया। युवक ने न केवल कमरे में तोड़फोड़ की, बल्कि रसोई गैस का रेगुलेटर खोल दिया और अपनी गाड़ी की टंकी का पाइप निकालकर पेट्रोल भी फैला दिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना का खतरा मंडराने लगा था। यह पूरा घटनाक्रम लगभग दो घंटे तक चला, जिसके बाद पुलिस और दमकल टीम ने बलपूर्वक दरवाजा तोड़कर युवक को बाहर निकाला।

पत्नी से विवाद के बाद युवक ने किया ड्रामा

 

बताया जा रहा है कि ऋषिकेश सिदार नामक युवक का अपनी पत्नी से शराब पीने की बात को लेकर झगड़ा हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि ऋषिकेश ने तैश में आकर पहले तो घर में तोड़फोड़ की और फिर खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। कमरे के भीतर उसने रसोई गैस का रेगुलेटर खोल दिया और अपनी गाड़ी की पेट्रोल टंकी का पाइप भी खोल दिया, जिससे पूरे इलाके में गैस और पेट्रोल की गंध फैल गई, जिससे आसपास के कॉलोनीवासियों और लोगों में दहशत फैल गई। उन्हें किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना घटने का डर सता रहा था।

मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम

 

पुलिस और दमकल की त्वरित कार्रवाई घटना की सूचना मिलते ही मानिकपुर चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। साथ ही, दमकल वाहन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने पहले युवक को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं माना और खुद को बाहर निकालने से इनकार कर दिया, तो पुलिस और दमकल कर्मियों ने मिलकर सबल (छड़) की मदद से दरवाजे को तोड़कर ऋषिकेश सिदार को बाहर निकाला।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

 

कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, पति-पत्नी के बीच शराब पीने को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके चलते पति ने खुद को कमरे में बंद कर आत्महत्या का प्रयास किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा पहले उसे समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन बात न मानने पर दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया और तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही, मनोचिकित्सक द्वारा उसकी जांच कराकर विधिवत कार्यवाही की जा रही है। ऋषिकेश सिदार को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस घटना ने एक बार फिर घरेलू विवादों के गंभीर परिणामों की ओर ध्यान खींचा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *