बिलासपुर यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रोसेस जारी, इस दिन तक आवेदन कर सकेंगे स्टूडेंट्स

अटल बिहारी वाजपेई बिलासपुर यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों के आवेदन की प्रक्रिया 16 जून 2025 से शुरू हो गई है। वहीं, अंति तारीख 30 जून 2025 है। ऐसे में इस यूनिवर्सिटी (Bilaspur University) के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले इच्छुक स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट www.bilaspuruniversity.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन अवश्य करें।
बिलासपुर यूनिवर्सिटी में एडमिशन फॉर्म 2025 कैसे भरें
- सबसे पहले बिलासपुर यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.bilaspuruniversity.ac.in/OnlineServices.php पर जाएं।
- अब होम पेज पर आपको ऑनलाइन सर्विसेज का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- लिंक पर जाने के बाद ऐडमिशन पोर्टल ओपन होगा, जिस पर आपको आवश्यक जानकारी दर्ज करना होगा।
- अब फॉर्म सबमिट कर मोबाइल नंबर वह फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करें। भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउड भी रख लें।
बिलासपुर यूनिवर्सिटी में एडमिशन फॉर्म 2025
बता दें कि, उच्च शिक्षा विभाग ने हाल ही में नया एकेडमिक कैलेंडर जारी किया है। इसके तहत दाखिले कॉलजों में प्रवेश की समयसीमा तय की गई है, लेकिन यदि कॉलेजों में बड़ी संख्या में सीटें खाली रह जाती हैं, तो एडमिशन की तारीख आगे भी बढ़ाई जा सकती है। पिछले वर्ष एडमिशन की अंतिम तारीख 30 सितंबर रही थी, और इस बार भी ऐसी संभावना जताई जा रही है।