Gautam Gambhir के हेड कोच से हटाने की बात पर आकाश चोपड़ा ने कही यह बात

Gautam Gambhir: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का शर्मनाक प्रदर्शन सबने देखा, जब भारत को घरेलू सरजमीं पर ही 0-3 से सीरीज गंवानी पड़ी। व्हाइट वॉश के बाद भारतीय खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट पर कई सवाल खड़े किए गए थे। कई रिपोर्ट्स में ये बताया गया था कि अगर गंभीर की कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया खराब प्रदर्शन करती है तो उन्हें टेस्ट क्रिकेट की कोचिंग से हटा दिया जाएगा। अब इस सवाल का जवाब आकाश चोपड़ा ने दिया है।

Gautam Gambhir के कोचिंग पद को लेकर आकाश ने कहा ‘मेरे हिसाब से ये अफवाह है।

ये खबर बिल्कुल निराधार लगती है। टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो कोच बदल दिया जाए? अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कोच रखें। मैं कहूंगा कि यह थोड़ा जल्दबाजी होगी। मुझे लगता है कि यह अफवाह गलत इरादे से फैलाई जा रही है। गंभीर को अभी-अभी हेड कोच बनाया गया है। ऐसा नहीं होता कि अगर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, तो कोच को निकाल दें। यह तरीका नहीं है। मैं इस सोच से बिल्कुल सहमत नहीं हूं। मैं इस तरह की रिपोर्ट को खारिज करता हूं। ‘

इसके अलावा आकाश ने ये भी माना कि गंभीर भारतीय खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के जवाबदेह हैं। क्योंकि उन्होंने जो बीसीसीआई से मांगा वो उन्हें मिला। गंभीर ने 2 विदेशी कोच की मांग की, बोर्ड ने उन्हें दिया।

भारतीय टीम के लिए अग्नि परीक्षा

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करना होगा। टीम इंडिया को 4-1 से सीरीज अपने नाम करनी होगी। अगर भारतीय टीम ऐसा नहीं करती है तो उसे दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा। ऐसे में गंभीर के अलावा रोहित शर्मा के लिए भी ये अग्नि परीक्षा मानी जा रही है।