अशोकनगर में 55 फीट गहरे कुएं में गिरी महिला, रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर

मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में एक 55 वर्षीय महिला सुनीता जैन 55 फीट गहरे कुएं में गिर गई। बताया जा रहा है कि, महिला कुएं की मुंडेर पर खड़ी थी तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया और कुएं में गिर गई। कुएं में लगभग 7 फीट पानी भरा हुआ था।एसडीआरएफ की टीम घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी। इसके बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से महिला को बाहर निकाल लिया गया है। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर लग गई थी। एसडीआरएफ टीम के कार्य की सभी ग्रामीणों ने तारीफ भी की है। इस दौरान एसडीआरएफ जवान राहुल रघुवंशी ने बताया कि टीम ने पूरी सतर्कता और कुशलता के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया।