तेज रफ्तार कार ने महिला और दो युवकों को रौंदा: रायगढ़ में दर्दनाक हादसा, तीनों की मौके पर मौत, लोग बोले- लड़की चला रही थी कार

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना सामने आई है। यहां एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़ी महिला और बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे का CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें घटना के भयावह दृश्य कैद हुए हैं। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हा स्थित चाल्हा चौक के पास 30 अक्टूबर को हुई। पुलिस के मुताबिक, कार तेज रफ्तार में रॉन्ग साइड से आ रही थी। अचानक ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ा और उसने पहले सड़क किनारे खड़ी महिला को टक्कर मारी, फिर सामने से जा रहे बाइक सवारों को रौंद दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में दो युवक और एक युवती सवार थे। हादसे के बाद तीनों गाड़ी से उतरकर मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने बताया कि कार युवती चला रही थी, जो टक्कर के बाद घबरा गई और भाग निकली।

मृतकों की पहचान ललिता मिंज (35 वर्ष) निवासी रामपुर, फकीर मोहन पटेल (33 वर्ष) निवासी परसदा, और अमित किंडो (26 वर्ष) निवासी मैनपाट के रूप में हुई है। ललिता मिंज सड़क किनारे खड़ी थी, जबकि दोनों युवक बाइक से कापू की ओर जा रहे थे। कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। डॉयल 112 की टीम मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे संकेत मिलता है कि वाहन बहुत तेज गति में था।

प्रत्यक्षदर्शी प्रभा तिर्की ने बताया कि उन्होंने अपनी आंखों से देखा कि कार ने पहले महिला को मारा और फिर बाइक सवारों को। हादसे के बाद कार बीच सड़क पर छोड़ दी गई।

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद कार सवार आरोपी फरार हैं और उनकी पहचान की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी है। रायगढ़ एसपी ने कहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी और वाहन स्वामी से भी पूछताछ की जा रही है।

यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग की भयावह तस्वीर पेश करता है, जिसने तीन परिवारों की खुशियां छीन लीं।