उमरिया में लकड़ी बीनने गया था व्यक्ति,अचानक आ गया बाघ, फिर जो हुआ..

उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में गुरुवार को एक व्यक्ति लकड़ी बीनने के लिए गया था। इस दौरान उस पर बाघ ने हमला कर दिया, यह घटना सामान्य वन मंडल के पाली परिक्षेत्र के जंगलों की है। घायल की पहचान रामलाल के रूप में हुई है रामलाल उचेहरा रहने वाला है रामलाल के गर्दन और हाथ पर गंभीर चोट आई है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
घटना के बाद उसे तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया और जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस घटना के बाद अनुविभागीय अधिकारी वन दिगेंद्र सिंह पटेल ने एक टीम को तैनात कर दिया है। जो पूरे क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है, वन विभाग की टीम स्थानीय लोगों से भी जंगल में अकेले नहीं जाने की सलाह दे रही है।