बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एसके कॉलोनी में मंगलवार की रात को अचानक एक टायर और प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लग गई, आपको बता दें कि लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। वहीं दुकान के बाहर रखा स्क्रैप भी जल गया है, तत्काल सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों ने भी आग पर काबू पाने के लिए कोशिश की, यह घटना मंगलवार रात की है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
स्थानीय लोगों ने अपने घरों से बाल्टी में पानी लाकर आग पर डाला और करीब आधे घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका, इस घटना की सूचना पर गणपति नाका थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। आपको बता दें कि आग लगने से लाखों रुपए का सामान जल गया है, आग किन कारणों के चलते लगी है इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है।