छत्तीसगढ़: कुरुद नगर के प्राइम लोकेशन पर बनेगा भव्य भाजपा कार्यालय भवन, रहेगी ये सारी सुविधाएं

कुरुद: देश के सबसे बड़े पार्टी भारतीय जनता पार्टी का सर्व सुविधा युक्त कार्यालय भवन का निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया. जिसमें नपा अध्यक्ष सहित कुरुद विधानसभा के चारों मंडल अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने विधि-विधान से पूजा अर्चना कर कुदाल चलाई. विधायक अजय चन्द्राकर के बलबूते पर बनने वाले भाजपा कार्यालय के भावी स्वरूप को लेकर कार्यकर्ता रोमांचित महसूस कर रहे हैं.
3000 वर्गफीट क्षेत्रफल का होगा बड़ा एरिया
ज्ञात हो कि विगत कई साल से नगर के मुख्य मार्ग में स्थित मौजूदा पार्टी दफ्तर से ही भाजपा अपने राजनीतिक एवं संगठनात्मक गतिविधियों का संचालन कर रही है. लेकिन यहाँ पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से कई तरह की परेशानी हो रही थी. इसलिए नगर के बायपास रोड में घड़ी चौक के पास करीब दस हज़ार वर्गफीट जमीन का चयन किया गया. जिसमें भव्य कार्यालय भवन, कव्हर्ड शेड एवं पार्किंग स्थल बनाया जाएगा.
बताया गया है कि 60 बाय 60 वर्ग फीट के बिल्डिंग एरिया में एक छोटा हॉल, ऑफिस, केबिन, स्टोररूम एवं लेट बाथ की व्यवस्था होगी. इसके अलावा 3000 वर्गफीट एरिया में कव्हर्ड शेड युक्त सम्मेलन स्थल तैयार किया जाएगा. कार्यालय के भीतर ही दो और चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था उपलब्ध होगी. मुख्य प्रवेश द्वार बायपास रोड की दिशा में और रेस्ट हाउस जाने वाली सड़क की ओर भी आने जाने के लिए एक मार्ग होगा.
मोदी और अजय है तो सब मुमकिन है
गौरतलब हो कि विधानसभा मुख्यालय एवं विधायक निवास होने के चलते जिले एवं क्षेत्र की राजनीति संचालन में कुरुद की अहम भूमिका होती है. इस लिहाज से यहां सर्वसुविधा युक्त एक बड़े दफ्तर की कमी महसूस हो रही थी. पार्टीजनों का मानना है कि देश में मोदी और क्षेत्र में अजय है तो सब मुमकिन है, भाजपा कार्यालय का भूमिपूजन इसी का एक नमूना भर है.
बहरहाल, नगर के प्राइम लोकेशन पर नवीन भाजपा कार्यालय के भूमिपूजन कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, जिला पंचायत सभापति कुलेश्वरी गायकवाड, विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, लोकेश्वर सिन्हा, मालकराम साहू, सुरेश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू, रवि सिन्हा, लोकेश साहू, कल्याणसिंह राजपूत, पुष्पेंद्र साहू, आनंद यदु, पंकज सिन्हा, कामता साहु, प्रेमलाल, डूगेश साहु, ऋषि सोनी, नोहेन्द यादव आदि सम्मिलित थे.










