दोस्त को चाकू से काटा और पेट्रोल से जलाया शव: कमीशन के पैसों के विवाद में तीन दोस्तों ने मिलकर की बेरहमी से हत्या

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। यहां तीन दोस्तों ने अपने ही साथी को चाकू और लोहे की छड़ से मार डाला, फिर लाश को ठिकाने लगाने के लिए पेट्रोल डालकर जला दिया। हत्या की वजह कमीशन के पैसों को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। यह पूरी घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तुरीटोंगरी इलाके की है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सीमित खाखा (28 वर्ष) है, जो सीटोंगा गांव का रहने वाला था। वह कुछ दिन पहले अपने तीन दोस्तों के साथ झारखंड के हजारीबाग काम करने गया था और वहां से लौटने के बाद चारों के बीच पैसों का हिसाब बाकी था। 17 अक्टूबर की शाम चारों दोस्त बांकीटोली पुलिया के पास स्थित श्मशान घाट पहुंचे और वहां शराब पीने लगे। इसी दौरान काम के दौरान मिले कमीशन के पैसों को लेकर कहासुनी शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे खूनी झगड़े में बदल गई।

विवाद बढ़ने पर रामजीत राम (25) ने सीमित खाखा के सीने में चाकू घोंप दिया, जबकि वीरेंद्र राम (24) ने लोहे की छड़ से हमला किया। दोनों आरोपियों के साथ एक नाबालिग भी था, जिसने हत्या में साथ दिया। खाखा की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद तीनों आरोपी लाश को करीब 400 मीटर दूर ले गए और पहले से रखे पेट्रोल से शव को आग के हवाले कर दिया ताकि सबूत मिट जाएं।

18 अक्टूबर की सुबह इलाके के लोगों ने अधजली लाश देखी और पुलिस को सूचना दी। जांच के दौरान शव की पहचान सीमित खाखा के रूप में हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने जांच तेज की और मृतक के साथ काम करने वाले दो दोस्तों को हिरासत में लिया।

कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने अपराध कबूल किया और बताया कि उन्होंने कमीशन के पैसों के बंटवारे को लेकर सीमित की हत्या की। पुलिस ने दोनों आरोपियों और नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

जशपुर एएसपी अनिल सोनी ने बताया कि यह घटना पूरी तरह साजिश के तहत की गई थी। आरोपियों ने हत्या के लिए पहले से चाकू, छड़ और पेट्रोल का इंतजाम किया था। पुलिस अब घटना में इस्तेमाल हथियारों और साक्ष्यों को कोर्ट में पेश कर मामले की जांच आगे बढ़ा रही है।