बुजुर्ग महिला से 22 लाख रुपये की ठगी, पीड़िता ने फिक्स डिपॉजिट को तोड़कर भेजे पैसे

दुर्ग: शहर के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला डिजिटल अरेस्ट की शिकार हो गई। मुंबई से अज्ञात कॉलर ने बुजुर्ग महिला को उसके खाते से 6 करोड़ से ज्यादा के हवाला होने का डर दिखाया। इसके बाद वीडियो काल के जरिए पुलिस की वर्दी पहने व्यक्ति से बात कराई। गिरफ्तारी से बचाने के एवज में 22 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। इस मामले में बुजुर्ग महिला की शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जोन-1 न्यू आदर्श नगर दुर्ग निवासी सुभाषीनी जैम्स (79) डिजिटल अरेस्ट का शिकार हो गई। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि एक जुलाई 2025 की सुबह नौ उन्हें वाट्सएप कॉल आया। कॉलर ने अपने आप को मुंबई पुलिस स्टेशन से सीबीआई अफसर बताया। उसने कहा कि किसी ने आपके आधार कार्ड से आपके खाता में हवाला का 6 करोड़ 80 लाख रुपये जमा किया है। आपको पुलिस गिरफ्तार करेगी आपको इन्वेस्टीगेशन के लिए मुंबई आना होगा बोला।

यह सुनकर बुजुर्ग महिला डर गई और कहा कि वह काफी बुजुर्ग है और मुंबई नहीं आ सकती। इसके बाद उसने विडियो काल के जरिए किसी पुलिस अधिकारी के कपड़े पहने व्यक्ति से बात करवाई जिसने कहा कि मैं आपकी सहायता करूंगा। फिर उन्होंने कहा कि आपका किस बैक में फिक्स डिपाजिट है।

फिक्स डिपॉजिट तोड़कर पैसे देने के लिए कहा

घबराहट में बुजुर्ग महिला ने बताया कि इंडियन पोस्ट बैंक में फिक्स डिपॉजिट है। फिर उन्होंने कहा कि आप अपने फिक्स डिपॉजिट को तोड़कर हमारे दिए हुए बैंक खाते में रुपये ट्रांसफर कीजिए। न्यायालयीन प्रक्रिय पूरी होने के बाद आपको 24 घण्टे में पैसा वापस मिल जाएगा। यह भी कहा गया कि एफडी का लास सरकार देगी।

इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को एक खाते की जानकारी दी। जिसमें पैसे डालने के लिए कहा। आरोपियो ने खाता धारक का नाम अजय जुनवई, आइएफसीएस कोड आइएनडीबी 0001376 ब्रांच अजमेर रोड बयावर नेहरू गेट राजस्थान पिन नंबर 305901लिखावाया। बुजुर्ग महिला काफी डर गई।

उसी दिन दोपहर 3.30 बजे इंडियन पोस्ट आफिस मेन ब्रांच दुर्ग जाकर अपना फिक्स डिपाजिट तुड़वाया और आरटीजीएस के जरिए दो बार में 12 लाख और 10 लाख कुल 22 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद शुक्रवार तीन जुलाई की दोपहर तीन बजे दोबारा उनका फोन आया और फिर से रुपये की डिमांड की। इससे बुजुर्ग महिला को ठगी का अहसास हुआ और उसने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *