8th Pay Commission: कर्मचारियों का इंतजार होगा खत्म! इस दिन 8वें वेतन आयोग पर मिलेगी गुड न्यूज

8th Pay Commission: नई दिल्लीः सरकार कर्मचारियों (Government Employee) के लिए अगला आम बजट बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा.

8th Pay Commission: सरकार की तरफ से कर्मचारियों के लिए एक स्पेशल तोहफा दिया जा सकता है. उम्मीद है कि सरकार 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन पर चौंकाने वाली घोषणा कर सकती है.

8th Pay Commission: सभी कर्मचारियों का ध्यान 1 फरवरी 2025 को पेश होने वाले बजट पर टिका है.

8th Pay Commission: हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी सरकार की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है. 2016 को 7वें वेतन आयोग को लागू किया गया था, जिसके बाद सैलरी में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिली.

8th Pay Commission: कर्मचारी संगठन अब लगतार 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) की मांग कर रहे हैं, जिसे अभी अमलीजामा नहीं पहनाया गया है.

8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन की केंद्रीय कर्मचारी संगठनों द्वारा लगातार मांग की जा रही है. कॉन्फेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज एंड वर्कस के महासचिव एसबी यादव की ओर से भी पीएम मोदी को लिखित पत्र के माध्यम से 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन की मांग की गई है. महासचिव ने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों का आखिरी बार 1 जनवरी 2016 में संशोधित किया गया था.

तब से लेकर अब तक महंगाई दर में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिली है. कोरोना वायरस के दौरान भी गैर जरूरी चीजों की दरों में भी काफी बढ़ोतरी हुई, जिसका असर कर्मचारी और पेंशनर्स की जेब पर भी पड़ा है. महासचिव ने कहा कि पिछले नौ साल में कोरोना वायरस के बाद सैलरी की वैल्यू में काफी गिरावट देखने को मिली है.

उन्होंने कहा कि नए वेतन आयोग के गठन में समय लगता है, इसलिए इस प्रक्रिया को जल्द शुरू करना चाहिए.

केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) 3.0 शासन काल का दूसरा आम बजट 1 फरवरी 2025 को सदन में पेश करने वाली है. इस बजट से कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार कुछ खजाने का पिटारा खोलेगी. कर्मचारी वर्ग को आस है कि सरकार 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन पर कुछ चौंकाने वाला फैसला लेगी. हालांकि, सरकार ने अभी 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन पर कोई बड़ी बात नहीं कही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना 8वां बजट पेश करेंगी, जिनके भाषण पर सबकी नजरें होंगी.

Leave a Comment

close