मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले में नेशनल हाईवे 30 पर शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से पिकअप वाहन में सवार 7 श्रद्धालु घायल हो गए, आपको बता दें कि चार लोगों को जिला अस्पताल सतना में रेफर किया गया है। मैहर टीआई अनिमेष द्विवेदी का कहना है कि पिकअप वाहन और ट्रैक्टर में आमने – सामने से टक्कर होने पर पिकअप वाहन सवार पटेल परिवार के 7 लोग घायल हो गए थे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
तत्काल सूचना पर मौके पर पहुंच कर घायलों को मैहर सिविल अस्पताल लाया गया, यहां पर गंभीर हालत होने के चलते चार लोगों को सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जबकि तीन लोगों की प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई है।