कोंडागांव में 472 ग्रामीणों को मिला अपना पक्का घर: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को सौंपी गई चाबियां, लोगों ने जताया आभार

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे जब 1 नवंबर को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 472 हितग्राहियों को उनके नए घरों की चाबियां सौंपी गईं। यह गृह प्रवेश समारोह जनपद पंचायत कोंडागांव की ग्राम पंचायत चिकलपुटी और सोनाबाल में आयोजित हुआ।

लाभार्थियों ने बताया कि वे अब तक खपरैल और कच्चे घरों में रहते थे, जहां बरसात के मौसम में पानी टपकने और दीवारों के गिरने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब पक्के घर मिलने से उन्हें स्थायी सुरक्षा और सुविधा मिली है। ग्रामीणों ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया

कोंडागांव ब्लॉक में कुल 1176 आवासों का निर्माण कार्य जारी है। इनमें से पहले चरण में 472 घरों का गृह प्रवेश कार्यक्रम पूरा हुआ, जबकि शेष आवासों के गृह प्रवेश समारोह को 7 नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

यह आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती महोत्सव और राज्य उत्सव के अवसर पर किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, जनपद सीईओ उत्तम, सहायक परियोजना अधिकारी महापात्र, कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, आवास मित्र और बड़ी संख्या में ग्रामीण नागरिक मौजूद रहे।

अधिकारियों ने कहा कि इस योजना से न केवल ग्रामीणों को बेहतर आवास सुविधा मिली है, बल्कि यह सरकार के उस संकल्प का प्रतीक भी है जिसमें हर नागरिक को सुरक्षित और सम्मानजनक आवास देने का वादा किया गया था।

गांवों में अब लोगों के सपनों का घर साकार हो रहा है — वह घर जो न केवल छत देता है, बल्कि आत्मसम्मान और नई उम्मीदों की नींव भी रखता है।