भरतपुर: पाइपलाइन बिछाते समय मिट्टी ढही, 2 मजदूरों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

राजस्थान के भरतपुर जिले में आज एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां पाइप लाइन डालने के दौरान मिट्टी ढह गई. इसमें एक दर्जन महिला और पुरुष मजदूर दब गए. ये हादसा जिले के घनौली मोड़ थाना क्षेत्र के नगला जंगी गांव के पास हुआ. यहां मिट्टी के नीचे दबने से दो मजदूरों की मौत की बात भी सामने आ रही है. मृतकों में एक युवक और एक महिला शामिल बताई जा रही है.

जेसीबी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अब तक छह महिलाओं को रेस्क्यू कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार, नगला जंगी गांव में चंबल पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा था. इसी दौरान ये हादसा हुआ. सुदाई की जा रही थी कि अचानक मिट्टी ढह गई. खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से कई मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए. ये हादसा आज सुबह साढ़े आठ बजे का बताया जा रहा है.

घायलों को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल

नगला जंगी गांव में पाइप बिछाने के लिए लगभग 10 फीट की खुदाई की गई है. सभी लोग इसी गड्ढे में उतरे थे. इसी दौरान टनों मिट्टी भरभराकर उनके ऊपर गिर गई. बचाव दल के अधिकारी के ने बताया कि घायल मजदूरों को इलाज के लिए आरबीएम अस्पताल भिजवाया गया है. वहीं घनौली थाना अधिकारी ने बताया कि जंगी के नगला गांव में पाइप लाइन बिछाने के लिए खुदाई की जा रही है. इसी दौरान ये हादसा हो गया.

अफरा-तफरी का माहौल बना

मिट्टी ढहने के बाद साइट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोगों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो वो हाादसे वाली जगह पर पहुंचना शुरू हो गए. देखते ही देखते हादसे वाली जगह पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं हादसे में मरने वालों के परिवार में कोहराम मच गया है. सभी का रो रोकर बुरा हाल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *