भरतपुर: पाइपलाइन बिछाते समय मिट्टी ढही, 2 मजदूरों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
राजस्थान के भरतपुर जिले में आज एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां पाइप लाइन डालने के दौरान मिट्टी ढह गई. इसमें एक दर्जन महिला और पुरुष मजदूर दब गए. ये हादसा जिले के घनौली मोड़ थाना क्षेत्र के नगला जंगी गांव के पास हुआ. यहां मिट्टी के नीचे दबने से दो मजदूरों की मौत की बात भी सामने आ रही है. मृतकों में एक युवक और एक महिला शामिल बताई जा रही है.
जेसीबी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अब तक छह महिलाओं को रेस्क्यू कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार, नगला जंगी गांव में चंबल पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा था. इसी दौरान ये हादसा हुआ. सुदाई की जा रही थी कि अचानक मिट्टी ढह गई. खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से कई मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए. ये हादसा आज सुबह साढ़े आठ बजे का बताया जा रहा है.