5 करोड़ के लालच में पुश्तैनी संपत्ति बेचकर दिए 17 लाख, धोखाधड़ी का शिकार हुआ युवक

रायपुर: प्रेदश में शेयर बाजार में मुनाफे का झांसा देकर ठगी करने के वारदात लगातार सामने आ रहे हैां राजधानी रायपुर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां शेयर बाजार में पांच करोड़ के मुनाफे का लालच देकर युवक से 17 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर टिकरापारा थाना पुलिस ने आरोपी कुलदीप भतपहरी के खिलाफ धोखाधड़ी का का मामला कायम किया है।
आदर्श कालोनी दलदल सिवनी निवासी हेमंत कुमार धृतलहरे ने टिकरापारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि देवपुरी निवासी कुलदीप भतपहरी ने पांच करोड़ रुपये के मुनाफे का झांसा देकर जनवरी से फरवरी 2024 के बीच उससे 17 लाख रुपये निवेश कराए। पीड़ित हेमंत ने बताया कि कुलदीप ने खुद के साथ-साथ अपनी बहन ज्योति भारती के बैंक खातों का उपयोग करते हुए यूपीआइ और आनलाइन माध्यम से पैसे जमा करवाए।
पीड़ित ने बताया कि यह रकम हेमंत ने अपनी पैतृक संपत्ति बेचकर एकत्र की थी। शिकायत में कहा गया है कि आरोपित ने कहा था कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आइपीओ शेयर उसके डिमैट अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे, लेकिन एक वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी न तो कोई शेयर ट्रांसफर किए गए, न ही मुनाफा या मूलधन वापस मिला। आरोपित बार-बार मुंबई और सूरत में होने का बहाना बनाता रहा और 27 अप्रैल को मिलने की बात कहकर मोबाइल बंद कर लिया। इसके बाद ठगी का पता चला।
बिलासपुर में व्यापारी से 4.8 करोड़ की धोखाधड़ी
बिलासपुर में क्लब में निवेश करने पर मोटा मुनाफा और प्राइम लोकेशन पर प्लाट दिलाने का झांसा देकर शहर के एक उद्योगपति से 4 करोड़ 80 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। उद्योगपति की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को पकड़ने पुलिस की टीम जुट गई है। मामला शहर के जानेमाने उद्योगपति से जुड़ा होने के कारण और आरोपी के प्रभावशाली होने के कारण पुलिस मामले में गोपनीयता बरत रही है।
सिरगिट्टी टीआइ किशोर केंवट ने बताया कि शहर के एक उद्योगपति करीब दो साल पहले व्यावसायिक काम से बाहर गए थे। इसी दौरान उनकी पहचान दूसरे राज्य के एक बड़े व्यवसायी से हुई। जान-पहचान के बाद दोनों में दोस्ती हो गई। इसका फायदा उठाकर व्यवसायी ने उद्योगपति को क्लब में निवेश करने पर ज्यादा मुनाफा और साथ ही प्राइम लोकेशन पर जमीन दिलाने का झांसा दिया।
उद्योगपति ने 2023 से 2025 के बीच व्यवसायी को अलग-अलगकिश्त में करीब 4 करोड़ 80 लाख रुपये दे दिए। इस बीच मुनाफा नहीं मिलने पर उन्होंने व्यवसायी से संपर्क किया। साथ ही जमीन के संबंध में बात की। तब वह गोलमोल जवाब देने लगा। तब उन्होंने अपने परिचितों से इस संबंध में चर्चा की। इसके बाद उन्हें ठगी की जानकारी हुई। उद्योगपति ने इस पूरे मामले की शिकायत सिरगिट्टी थाने में की है। इस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। धोखाधड़ी के मामले में आरोपित भी प्रभावशाली व्यवसायी है। इसीलिए पुलिस नामों में गोपनीयता बरत रही है।