सरदार पटेल की 150वीं जयंती…रायपुर में रन फॉर यूनिटी:CM साय समेत तमाम दिग्गजों ने दिखाई एकजुटता, राष्ट्रीय एकता का दिया संदेश

देश के लौहपुरुष और पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर रायपुर में एकता मार्च का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। जहां सीएम समेत तमाम दिग्गजों ने हाथों पर तिरंगा लेकर एकजुटता दिखाई।

कार्यक्रम की शुरुआत शास्त्री चौक से हुई। यहां मौजूद कार्यकर्ता और आमजनों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एकता मार्च की शुरुआत की। मार्च शारदा चौक तक पहुंची। जहां डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा स्थल पर इसका समापन हुआ।

हर साल होता है आयोजन

हर साल की तरह इस बार भी यह आयोजन राष्ट्रीय एकता और अखंडता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला इकाई और भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) मिलकर यह कार्यक्रम किया।

बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

जानकारी के मुताबिक, यह मार्च केवल श्रद्धांजलि का कार्यक्रम नहीं, बल्कि युवाओं को सरदार पटेल के योगदान और उनके द्वारा एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने की प्रेरणा देने का अवसर था।

भारत के लौह पुरुष थे पटेल – CM

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सरदार पटेल को उनकी दूरदृष्टि और अद्भुत नेतृत्व क्षमता के कारण ही ‘भारत का लौह पुरुष’ कहा जाता है। राष्ट्र को एकजुट करने के उनके प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज पूरे देश में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जा रहा है, जो राष्ट्रीय एकता और अखंडता का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत विविधताओं से परिपूर्ण देश है, और ‘विविधता में एकता’ की भावना हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों के उत्साह और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि उनका यह जोश सरदार पटेल के प्रति श्रद्धा और राष्ट्र के प्रति समर्पण का प्रतीक है।

इस अवसर पर CM ने सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को साकार करने का प्रण लेने का आह्वान किया और सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम, वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक किरण देव, विधायक पुरंदर मिश्रा और छत्तीसगढ़ लौह शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।