नाले में मिला दो दिन का नवजात, हालत नाजूक, जांच में जूटी पुलिस

उमरिया। जिले के नौरोज़ाबाद थाना अंतर्गत ग्राम बड़ा छादा में एक नवजात बच्चा नाले में मिला है। स्थानीय लोगों को बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी, नाले में देखने पर वहां बच्चा पड़ा मिला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने बच्चे को अस्पताल भिजवाया है, जहां उसकी हालत नाजूक बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार, नवजात एक या दो दिन का होगा। नवजात को गांव के समीप एक नाले में पड़ा देखा गया था। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से बच्चे को प्राथमिक उपचार के लिए नौरोज़ाबाद अस्पताल भेजा गया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, नवजात की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है, जिसे देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पाली अस्पताल रेफर कर दिया है। फिलहाल बच्चे का इलाज जारी है।
यह घटना समाज के उस कटु सत्य को उजागर करती है जहां सामाजिक दबाव, गरीबी या मानसिक तनाव के चलते एक मां अपने नवजात को त्यागने जैसा कठोर कदम उठाने को मजबूर होती है। पुलिस इस मामले में ज़रूरी तफ्तीश कर ये जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में यह नवजात नाले में पहुंचा है।
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस इस मामले में ज़रूरी तफ्तीश कर ये जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में यह नवजात नाले में पहुंचा है। पुलिस ऐसे लोगों को तलाशने का प्रयास कर रही है जिन्होंने इस बच्चे को लाते हुए किसी को देखा हो। हालांकि अभी तक कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं मिला है। पुलिस यहां पहुंचने वाले मार्ग के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।