जन्मदिन की पार्टी के बहाने नाबालिग को बुलाया, कारोबारियों को परोसा… भोपाल में सामने आया देह व्यापार का मामला

भोपाल: जन्मदिन पार्टी के बहाने फ्लैट पर बुलाकर एक युवती ने अपनी 17 वर्षीय किशोरी सहेली को कारोबारियों को परोस दिया। इतना ही नहीं, युवती व्यापारियों से रुपये ऐंठकर अपने सहेली को दूसरे ग्राहकों को परोसने की तैयारी में थी। इसके पहले पुलिस ने युवती के फ्लैट पर दबिश देकर नाबालिग को रिहा करवा लिया और उसकी मां के सुपुर्द कर दिया।
यह पहली बार नहीं था कि नाबालिग अपने घर से दो-तीन दिनों के लिए गायब हुई थी। वह पिछले आठ महीने में पांच बार घर से गुमशुदा हो चुकी थी। इस बार जब बेटी तीन दिन तक घर नहीं पहुंची तो उसकी मां ने टीटीनगर थाने पहुंचकर शिकायत की। मां की शिकायत पर पुलिस ने बच्ची को बरामद किया। साथ ही तीन लोगों पर केस दर्ज किया है।
देह व्यापार में धकेलने वाली सहेली गिरफ्तार
- देह व्यापार में धकेलने वाली उसकी सहेली व दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में दुष्कर्म का एक आरोपी फरार है। टीटीनगर एसीपी अंकिता खातरकर के अनुसार, 17 वर्षीय किशोरी टीटीनगर क्षेत्र में रहकर पढ़ाई करती है।
- स्कूल के एक दोस्त के जरिए उसकी पहचान करोंद निवासी रिया नामक युवती से हुई थी। रिया ने 17 जून को किशोरी को अपने फ्लैट पर बुलाया था। उसी रात रिया ने किशोरी को एक कारोबारी के सामने परोस दिया।
- साथ ही अगले दिन जन्मदिन की पार्टी के बहाने उसे खजूरी सड़क स्थित एक फार्म हाउस में लेकर पहुंची। वहां रिया ने एक अन्य कारोबारी को परोसा और वापस फ्लैट पर ले आई।
20 जून को पुलिस की टीम ने फ्लैट पर दबिश दी और आरोपियों को पकड़कर देह व्यापार से पर्दा उठाया। पुलिस का कहना है कि पीड़िता के बयान कई बार बदले हैं, जिसके चलते उसकी काउंसलिंग की गई है।
दोस्त के साथ फ्लैट में रहती है इवेंट मैनेजर रिया
एसीपी खातरकर ने बताया कि आरोपी रिया इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है। वह लंबे समय से इस व्यवसाय से जुड़ी है, जिससे कारोबारियों के संपर्क में रहती है। रिया मूलत: भोपाल की रहने वाली है, लेकिन वह माता-पिता से अलग एक किराये के फ्लैट पर किसी दोस्त के साथ रहती है। यहां वह अक्सर नाबालिग को बुलाती थी।
मां के साथ अकेली रहती है पीड़िता
पीड़िता के माता-पिता का करीब पांच साल पहले तलाक हो गया था, जिसके बाद पीड़िता अपनी मां के साथ अकेली रहती है। परिवार में उसकी मां प्राइवेट काम करती है। रिया को नाबालिग के घर की आर्थिक स्थिति की जानकारी थी, जिसके चलते वह लगातार उससे बात करती थी और घर पर बुलाती थी। पुलिस को संदेह है कि उसने पीड़िता को रुपये दिए होंगे। हालांकि इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है।